पंचायत सहायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ।

 पंचायत सहायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ। 



मदन मोहन नौगढ़ चंदौली



आज दिनांक 10 नवंबर 2025 को जनपद चंदौली के विकास खंड नौगढ़ के सभागार में उपनिदेशक पंचायत वाराणसी मंडल वाराणसी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत के स्वयं के आय के स्रोत पर समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण का शुभारंभ .खण्ड विकास अधिकारी  अमित कुमार और सहायक विकास अधिकारी पंचायत/प्रभारी नौगढ़ उपेन्द्र साहनी, ए डी ओ कांपरेटिव सुधीर कुमार, के द्वारा  दीप प्रज्वलन कर किया गया।प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए  खण्ड विकास अधीकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में स्वयं के आय के स्रोत को बढ़ाने के सचिवालय द्वारा दी जा रही सेवाओं को बढ़ाना होगा, और प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को अम्ल में लाने से ग्राम पंचायत में आय के स्रोत बढ सकते हैं  ।प्रशिक्षक राम सहारे,प्रियंका भारती, ने तमाम अवसर पर चर्चा की उसमें उदाहरण के रूप में बताया आ कि ऐसे भवन जो मरम्मत के अभाव में पड़े है उस  भवन का मरम्मत करा कर उसे किराए पर दे सकते है, साप्ताहिक मेले का आयोजन करा सकते है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ